अहमदाबाद हादसे मे 265 शव हॉस्पिटल लाए – जिनमे 241 विमान सवार

गुजरात के शहर अहमदाबाद मे हुए प्लेन क्रैश मे अब तक 265 लोगों की लाशे बरामद हो चुकी है और इनमे से 241 म्रतक विमान मे सवार यात्री और क्रू मेम्बरस थे जबकि 5 म्रतक उस मेडिकल हॉस्टल के है, जहा प्लेन क्रैश हुआ था ।

जहाज जिस वक्त मेडिकल कॉलेज पर गिरा तो वहा 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे हालांकि अभी ये क्लियर नहीं हुआ है के हॉस्पिटल मे कितनी मौते हुई है इसी के साथ 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की वाइफ के मारे जाने की खबर आ रही है ।

पीएम मोदी जुमा सुबह अहमदाबाद पहुचे है । सबसे पहले वे वहा गए जहा ये पूरा हादसा हुआ और फिर इसके बाद वे सिविल हॉस्पिटल गए, जहा वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले है और इनमे से 103 मर्द, 114 खवातीन, 11 बच्चे और 2 नवजात थे ।

बाकी क्रू मेंबर्स थे मर्तकों मे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल है जबकि सिर्फ एक ही यात्री की जान बच सकी है ये एसी खबर है जिससे पूरा देश उदास है क्योंकि इससे हर एक देश वासी के दिल मे चोट लगी है ।

Leave a Comment