5 बलाये, जो झूठ बोलने वालों पर उतरती है

मेरे अजीजों झूठ बोलने के वालों के तालुक से अल्लाह पाक कुरान ए मजीद मे इरशाद फरमाता है कि, ” बेशक अल्लाह झूठ बोलने वालों को हिदायत नहीं देता। ” (सूरह अल-जुमर 39:3)

इससे साबित होता है के झूठ बोलने से इंसान किस कदर गुमराही की वादियों मे चला जाता है और उसको इसका शऊर भी नहीं होता है हदीस शरीफ मे आता है के, ” झूठ इंसान को बुराई की तरफ ले जाता है और बुराई जहन्नम की तरफ ले जाती है। “(सहीह मुस्लिम)

ये किस कदर शैतान का वार होता है के इंसान को लगता है मै तो मॉडर्न जमाने का आदमी हूँ और आज कल इतना तो चलता ही है एसा नहीं है आप आजके हो या कल के कब्र मिट्टी की ही होती है और उसमे आज कल नहीं चलेगा आपकी जुबान से जो काम किए होंगे आपने,

वो तमाम काम आपको या तो जन्नत की तरफ ले जाएंगे या जहन्नम की तरफ, और जो लोग झूठ बोलते है वो इन 5 बालाओ के लिए हो जाए तैयार,

ये भी जाने – मा बाप के दुनिया से जाने के बाद, ये 7 काम करे

(01)रहमत बंद हो जाती है जो लोग झूठ बोलते है और बाज नहीं आते अल्लाह पाक फिर एसे लोगों को अपनी रहमत से महरूम कर देता है ।

(02) दिल सख्त हो जाता है झूठ पर झूठ बोल कर दिल सख्त हो जाता है और सच्चाई से दूर होकर भी दिल पर गुनाहो की मुहर लग जाती है ।

(03) रिश्तों मे बरकत खत्म हो जाती है जितना ज्यादा आपकी जुबान से झूठ आने लगता है उतना ही ज्यादा आपके रिश्ते कमजोर होते जाते है और फिर एक वक्त एसा भी आता है के आपके खुद के घर वाले भी आप पर यकीन नहीं करते ।

(04) मुनाफिक की पहचान बन जाती है हमारे नबी ए करीम फरमाते है के जिन लोगों की जुबानों पर झूठ रवा होता है ये भी मुनाफिको की पहचानो मे से एक पहचान है और इससे इंसान जिंदगी मे बहुत पीछे रह जाता है ।

(05) जहन्नम की आग का हकदार बनता है झूठ दर हकीकत मे दिलों से अल्लाह का खौफ निकाल देता है और ये बुराई की तरफ लेकर जाता है और बुराई जहन्नम की तरफ लेकर चल पड़ती है ।

Leave a Comment