ए जिंदगी जरा थम जा मै अपने लोगों को मना लू, सबसे पहले अपने रब को राजी करलु, माजी मे जो गुनाह सरजद हुए जान किये हो या अन जाने मे हो गए हो उनकी तौबा करलु,
किसी का दिल दुखाया हो तो उससे माफी मांग लू, जिंदगी थरा थम जा, मै वो काम करलु जिससे मेरा रब मुझसे राजी हो जाए और उन कामों से बाज आ जाऊ जिससे मेरा रब नाराज, वो खैर वाले काम करलु जिससे मेरे आका मदीने वाले मुस्तफा नबी ए करीम अलैहिस सलाम खुश हो !
मेरे मौला, यकीनन जिंदगी का अरसा गुजरने को आया है और अभी तक हम दुनिया की चाहत मे लगे हुए और तेरी रिजा से दूर है, रब ए कायनात हमारे दिलों मे अपना खौफ डाले दे, अपने हबीब का इश्क बरपा कर दे, माह इमाम हुसैन चल रहा है, हजरतए इमाम हुसैन की शहादत के वास्ते हमे नेक बना दे !
ये भी जाने – एक गलती जो हर दिन आपकी तरक़्क़ी रोक रही है!
ए जिंदगी जरा थम जा !
न जाने कितने ही लोग हमसे पहले अपनी-अपनी कब्रों मे जा चुके और अन करीब वो वक्त भी आने वाला है कि हम भी अपनी कब्रों मे उतार दिए जाएंगे, क्या होगा और क्या कर सकेंगे अगर इसी हाल मे इस दुनिया ए फ़ानी से रुखसत हुए, बेशक तु बड़ा ही रहमान है,
या इलाहल आल-अ मीन हमे अपने आमाल दुरुस्त करने की तौफीक दे दे, जिंदगी के वक्त अपनी रफ्तार से रवा है और न जाने कब तेरे यहा से फिरिश्ते आ जाए, मेरे अल्लाह हम सबको खैर वाले काम, अच्छाइ-भलाई वाले काम करने की आदत अता फरमा,
न जाने कितने दिन और बचे है और सुना है कब्र का अजाब बड़ा सख्त है हमारे जैसो का क्या बनेगा, अल्लाह-अल्लाह, जिंदगी मे आसानिया फरमा मेरे मौला, जो परेशान है उनकी परेशानी दूर फरमा, जो बीमार है उनको मुकम्मल शिफ़ा ए कुली अता फरमा, जो परदेश है वो ब खैर अपने वतन लौट आये अपनों के पास एसा करम अता फरमा – आमीन सुम्मा आमीन
ये भी जाने – मा बाप के दुनिया के जाने के बाद, ये 7 काम करे !