इन 5 जगह खामोश रहे तो जिंदगी जीत जाओगे !

देखा जाता है के आज के दौर मे लोगों को ओवर और एक्स्ट्रा बोलने की इतनी खतरनाक आदत लग है के उनको पता भी नहीं चलता के कब वो कामियाबी के रास्ते से हट चुके है,

आज के इस पोस्ट हम आपको 5 एसी जगह या कहे के मोके जहा आपको खामोश रहना चाहिए अगर आप इन 5 जगह खामोश रहना सीख गए तो आप कामियाबी की दहलीज पर लगभग पहुँच ही जाओगे ।

(01) जब आप गुस्से मे हो

जब आप गुस्से मे होते है तब आपकी जुवान से आप नहीं बोल रहे होते हो बल्कि वो शब्द शैतान की तरफ से होते है जिनसे लड़ाई-झगड़ों मे मानो के आग ही लग जाती हो इसलिए जब भी आपको गुस्सा आये बराहे करम खामोश हो जाइएगा और वुजू कर लीजिएगा और अगर खड़े हो बैठ जाइए या बैठे हो तो खड़े हो जाइए।

(02) जब मुकम्मल बात का नहीं पता हो

जब किसी बात का आपको मुकम्मल पता नहीं होया करे तो बराहे करम उस जगह खामोशी इख्तियार करना सबसे बहतर है और अगर एसा नहीं करोगे तो कही नहीं कही आप झूठ बोलोगे और किसी की गीबत भी हो सकती है और आपके अनजाने मे कह जाने से हो सकता है किसी के दिल पर बात लग जाए या किसी को बुरा लग जाए।

ये भी जाने – इमाम हुसैन की 5 खास वसीयते

(03) जब तुमसे मशवरा नहीं मांगा जाए

उस वक्त भी खामोश रहो जिस वक्त तुमसे मशवराह नहीं मांगा जाए देखा जाता है बिना फालतू मे ही लोग बार खुद को ज्यादा समझदार साबित करने मे उलटी सीधी बोले ही जाते है जबकि उनसे मशवरा मांगा ही नहीं गया हो, इससे आपकी ही इमेज खराब होती है जब आप बिना समझे बिना मशवरा मांगे आगे-आगे बोलते जाते हो, इससे बचना चाहिए ।

(04) आपकी खामोशी से किसी के तालुक या रिश्ते बच रहे हो

जब आपको एसी बात पता हो जो की अगर आप छुपा लोगे तो किसी के तालुक या किसी का किसी से रिश्ता बच जाएगा तो इस सूरत मे आप खामोश रहे और रब का भी फरमान है के अगर किसी के खामोश रहने से या किसी के झुट बोलने से किसी का घर बन रहा हो तो इस सूरत मे वो झुट बोल सकता है और खामोश भी रह सकता है अगर खामोशी से किसी का घर बन रहा हो तो ।

ये भी जाने – जिंदगी की दौड़ मे बचपन न जाने कहा पीछे छोड़ आए !

(05) कोई आलिम ए दीन गुफ्तगू कर रहा हो तो उस वक्त खामोश रहे

जब कोई आलिम ए दीन गुफ्तगू कर रहा हो तो हम सबको चाहिए के खामोशी इख्तियार करे, जब तक वो बोले गौर से सुने क्योंकि सूरज के सामने अगर आप अपनी मोमबत्ती लेकर जाओगे तो उससे कुछ फायेदा नहीं होने वाला, क्योंकि सूरज की रोशनी के सामने आपकी रोशनी कुछ भी नहीं है । लिहाजा इस मोके पर भी खामोश इख्तियार करे ।

Leave a Comment