जब आप सड़क पर गाड़ी चला रहे होते हो, तो अक्सर देखा होगा के कुछ आवारा कुत्ते गाड़ी के पीछे दौड़ते है, भोंकते है.. और न तो उन्हे आपकी गाड़ी छीन नी होती है और न ही वो आपकी गाड़ी चलाना जानते है और न ही उन्हे पता होता है के आप कहा जा रहे हो ?
बस यू ही शोर मचाना उनका काम है ।
ठीक एसे ही हमारी जिंदगी के सफर मे भी कुछ लोग एसे ही मिलते है जो सिर्फ आपकी तरक्की देख कर जलते है, आपकी कामयाबी से चिढते है और आपकी रफ्तार से परेशान होते है।
मगर असल मे उनका कोई मकसद नहीं होता है और ना ही वो आपकी जगह ले सकते है और ना ही वो आपकी महनत समझ सकते है वो बस पीछे-पीछे शोर ही करते रहते है ।
एसे लोगों से उलझना आपकी रफ्तार को कम कर सकता है इसलिए जब आप अपनी मंजिल की तरफ बढ रहे हो, तो इन भोंकने वालों की तरफ ध्यान देने के बजाए अपने रास्ते पर नजर रखे.. क्योंकि उनकी आवाज आपकी कामयाबी नहीं रोक सकती है ।
” मंजिल उन्ही को मिलती है जो रुकते नहीं, ना शोर से डरते है और ना ही पीछे मुड़ते है। ” इसलिए अजीजों अगर आपके साथ भी एसा मामला है और जरूर होगा तो आप भी एसे लोगों पर ध्यान देकर अपना वक्त जाया न करे, अपनी मंजिल पर ध्यान दे वो ही फ़ायेदे दय साबित होगा ।