आज का मौसम: गर्मी, उमस और क्या है बारिश की हलचल

आज का मौसम पूरे भारत मे कई सारी जगह अलग-अलग रंग दिखा रहा है । एक तरफ उत्तर भारत मे तेज धूप और लू का कहर जारी है और वही दक्षिण और पूर्वी भारत मे बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी है ।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई हिस्सों मे अगले 24 घंटे मे मौसम मे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है ।

उत्तर भारत मे आज का मौसम क्या है ?

उत्तर प्रदेश यानि के दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों मे आज का मौसम बेहद गर्म है । दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है और इसके साथ ही लू चलने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है ।

डॉक्टरों की सलाह है के आप दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच मे घर से बाहर निकलने से बचे और IMD की चेतावनी है: दिल्ली NCRऔर पश्चिम उत्तर प्रदेश मे अगले 48 घंटों तक गर्मी का प्रकोप बना रहेगा ।

ये सावधानी बरते

01) खुले सिर बाहर न निकले ।

02) खूब पानी और फल खाए ।

03) तेज धूप से बच्चों को बचाए ।

पूर्वी भारत मे बारिश और आंधी का अलर्ट

आपको बता दे के बिहार, झारखंड, बंगाल और ऑडिशा के कई जिलों मे आज के मौसम मे तेज हवाओ और गरज के साथ बारिश के बहुत ज्यादा आसार है । और कई इलाकों मे सुबह से ही काले बादल छाए हुए है और गरज-चमक जारी है जबकि मौसम विभाग ने बिजली गिरने और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओ से सतर्क रहने की सलाह दी है ।

नागरिक इन बातों को फॉलो करे

  • पेड़ों के नीचे खड़े न हो ।
  • चार्जिंग दिवाइज और बिजली उपकरण बंद रखे ।
  • खेतों या खुले मैदानों मे न जाए ।

दक्षिण भारत मे मानसून की दस्तक हो रही है

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु मे आज का मौसम राहत देने वाला है । यहा मानसून सक्रिय है और कई इलाकों मे झमाझम बारिश हो रही है किसानों ने खरीफ फसलों की बुवाई शुरू कर दी है और जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ ही रहा है । खुशखबरी और राहत वली बात ये है के मानसून अगले 4-5 दिनों मे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य भारत तक पहुचने वाला है ।

पहाड़ी इलाकों मे आज के मौसम का मिजाज

बता दे के हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मे आज का मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहा है और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों मे हल्की बारिश और ओले पड़ने की खबरे भी मिली है इसके साथ ही पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है । क्योंकि मौसम कभी भी अचानक से बदल सकता है ।

निष्कर्ष ये रहा

आज का मौसम भारत के अलग-अलग हिस्सों मे अलग-अलग रूप मे दिख रहा है क्योंकि कही सूरज आग बरसा रहा है, तो फिर कही बादल राहत दे रहे है और मौसम विभाग की अपडेट को ध्यान मे रखते हुए ही लोगों को सतर्क रहना चाहिए और जरूरत होने पर एहतीयात भी बरतनी चाहिए क्योंकि इस समय सही जानकारी और सतर्कता ही सुरक्षा की चाबी है ।

Leave a Comment

Exit mobile version