अचानक आने वाली मौत से हिफाजत का वजीफा

मेरे अजीजों हम सबने कई लोगों को देखा है जो कुछ वक्त पहले ठीक-ठाक थे लेकिन अचानक मौत ने उन्हे अपनी आगोश मे ले लिया अब वजह चाहे जो भी हो लेकिन मौत तो आई अचानक से ही न, अचानक आने वली मौत से हिफाजत का आसान तरीन वजीफा ये है कि,

” रात को 12 मर्तबा बिस्मिल्ला शरीफ मुकम्मल पढ़ कर सोये इंशा अल्लाह रात भर अचानक आने वाली मौत से हिफाजत रहेगी और इसके साथ ही आपका माल भी चोरी से महफूज रहेगा । “

मर्ज से शिफ़ा का वजीफा

जिस किसी के कोई मर्ज हो या दर्द हो तो 3 रोज (यानि के 3 दिन) 100 मर्तबा बिस्मिल्ला शरीफ मुकम्मल पढ़ कर दम किया जाएगा तो इंशा अल्लाह उस मर्ज से अल्लाह पाक शिफ़ा अता कर देगा ।

दुश्मनी खत्म करने का वजीफा

अगर पानी पर 786 मर्तबा मुकम्मल बिस्मिल्ला शरीफ पढ़ कर अपने दुश्मन को पिला दे तो इंशा अल्लाह आपका दुश्मन आपसे दुश्मनी छोड़ देगा और मुहब्बत उसके दिल मे पैदा हो जाएगी ।

ये भी जाने – जब इमाम हुसैन निकले मैदान-ए-जंग मे तो अजीब मंजर बरपा हो गया !

सर का दर्द दूर करने का आसान वजीफा

अगर 11 मर्तबा बिस्मिल्ला शरीफ मुकम्मल पढ़ कर और अव्वल और आखिर 3-3 मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ कर सर पर दम किया जाए या पानी पर दम करके पिला दिया जाए तो इंशा अल्लाह सर का दर्द दूर हो जाएगा ।

Leave a Comment

Exit mobile version