अगर आप भी लोगों के बीच मे सबसे ज्यादा मुअज्ज़िज़ यानि के सबसे ज्यादा खास बंदे बनना चाहते है तो इन 6 कामों को अपने रूटीन मे एड करले इंशा अल्लाह, आपकी इज्जत मे इजाफा होगा और अल्लाह पाक आपको लोगों की नज़रों मे ही नहीं बल्कि अपनी नज़रों मे भी उरूज़ अता करेगा ।
(01) बहुत ज्यादा बाते नहीं करनी – काम करिए
ध्यान बातों पर नहीं बल्कि अपने काम पर दीजिए, नेक अमल करे और याद रखे के आपका तआरुफ़ ये न हो के ये बहुत ज्यादा बाते करने वाला है बल्कि आपका तआरुफ़ ये है के ये बहुत काम करने वाला है ।
(02) जो आप नहीं है वो न बने
ये जो आप दावे कर रहे है के मै ये भी कर सकता हूँ मै उसको भी जानता हूँ और मै सब कुछ ही कर सकता हूँ इससे फायेदा कुछ नहीं बल्कि इससे आप मजीद नीचे की तरफ आ रहे है, गुब्बारे मे हवा भरते जा रहे है एक दिन ही फट ही जाएगा इसलिए जो आप है बस वही बोले ।
ये भी जाने – रिज्क मे फराखी, उम्र मे दराजी का आसान वजीफा
(03) हर एक के साथ राज की बात शेयर न करे
आप हर के साथ अपने राज की बाते शेयर न करे बल्कि खामोशी के साथ आगे बढ़ते चले, लोग परेशान हो जाए के पता नहीं ये क्या हो रहा है क्योंकि बताने से लोगों की नजरे लग जाती है इसलिए खामोशी से अपने काम करते रहे ।
(04) किसी एक बंदे पर बहुत ज्यादा इनहिसार न करे
आप किसी एक खास बंदे पर बहुत ज्यादा इनहिसार न करे के इसके बगैर कुछ हो ही नहीं सकता, अपना टीम वर्क और मुतबादिल तैयार रखे, क्योंकि ये जिंदगी है यहा लोगों का आना जाना लगा रहता है, किसी एक को खास दर्जा न दे के इसके बगैर कुछ नहीं हो सकता ।
ये भी जाने – जिंदगी के मुसाफिर और राह मे भोंकते कुत्ते
(05) वक्त की कदर करे
मेरे अजीजों वक्त की कदर करे क्योंकि ये वो नेमत है हम सबको एक जितनी मिली है इसको जाया न करे बल्कि अपने कामों वक्त पर करते रहे अगर आप अपने कामों को पेंडिंग मे डालोगे तो आपकी कामियाबी भी पेंडिंग मे ही पड़ी रहेगी ।
(06) किस पर भरोसा करना है किस पर नहीं
आप किस पर भरोसा करे और किस पर नहीं ये तो भरोसा करने के बाद ही पता चलता है बहरहाल माजी के तजुर्बे से सबक सीखते हुए उन लोगों पर एतबार जरूर करे जिन्होंने आपको उस वक्त सुपोर्ट किया था जिस वक्त बाकी के लोग छोड़ गए थे और उन लोगों पर एतबार न करे जो कम जर्फ के लोग रहे थे ।
ये थी कुछ वो 6 बाते जिनको अगर आप भी अपने रूटीन मे एड कर लोगे तो आप भी लोगों के बीच मे अपनी अच्छी खासी अहमीयत कायम कर लोगे और लोगों मे मुअज्ज़िज़ हो जाओगे,
ये भी पढे – जिंदगी के लम्हे लौट कर नहीं आएंगे
मेरे अजीज अगर इस पोस्ट से किसी और को भी सीख मिल सकती हो तो आप दूसरों को जरूर भेजे इंशा अल्लाह आपको इसका सवाब जरूर मिलेगा, किसी की इसलाह करना बहुत बड़ा खैर का काम है ।