मेरे अजीजों हर एक इंसान चाहता है के उसकी जिंदगी मे खुश हाली हो, रिज्क मे बरकत हो और सुकून हो लेकिन आज कि तेज रफ्तार दुनिय मे दिल को कहा सुकून मिल पा रहा है ।
आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे के वो कौनसे 5 अहम काम है जिनको अगर आप करना शुरू कर दोगे तो फिर आपकी जिंदगी जन्नत से कम नहीं रहेगी।
(01) हर रोज शुक्र अदा करना – रब की नेमतों के लिए
अल्लाह पाक कुरान ए मजीद सूरह इब्राहीम की आयत नंबर 7 मे इरशाद फरमाता है, ” अगर तुम शुक्र अदा करोगे, तो मै तुम्हें और ज्यादा दूंगा। ” ये रब का फरमान है के जिस किसी भी नेमत के लिए आप उसका शुक्र अदा करोगे तो वो और मजीद इजाफा करेगा उसी नेमत मे ।
हमारी जिंदगी मे बहुत सारी नेमते है – सास लेना, आँखों से देखना, मुह के जारिए खाना अंदर लेना फिर रिश्ते, घर वाले ये सब अल्लाह की नेमतए है लेकिन सबसे बड़ी नेमत अल्लाह पाक ने हमे अपने हबीब की उम्मत मे पैदा किया है।
ये अहद करे- हर सुबह या रात मे सोने से पहले अल्लाह के हुज़ूर 2 रकात नमाज शुक्राने की जरूर पढ़ कर सोये अल्लाह पाक आपकी तमाम नेमतों मे जरूर बरकते करेगा।
ये भी जाने – जिस्म से रूह कैसे निकलती है ?
(02) लोगों के लिए आसानिया करो आपकी जिंदगी आसान हो जाएगी
मेरे अजीजों दीन ए इस्लाम हम सबको एक दूसरे के लिए खैर वाले काम करने की हिदायत देता है एसे काम जिनसे हमारे दूसरे भाइयों के लिए आसानी हो उनकी जिंदगी मे खुश हाली के सबब हमारे काम बने ।
हदीस मे आता है के, ” जो किसी मोमिन की दुनिया की एक फरेशानी दूर करता है, अल्लाह कयामत के दिन उसकी परेशानी दूर करेगा। ” ये बहुत बड़ी बात है अगर आप समझे तो!
ये छोटे-छोटे काम करे- किसी यतीम की मदद करे, गरीब लोगों के यहा खाना दे आये, परेशान हाल को दिलासा दे, सदका देते रहे चाहे कम ही दे लेकिन दे जरूर ये छोटे-छोटे काम की जन्नत की राहे आसान कर देगा।
(03) दिल मे हलाल काम से मुहब्बत और हराम काम से नफरत रखे
किसी भी नेक खैर काम करने मे और उसको आदत बनाने मे 2 काम करने होते है 1) ये है के आपके दिल मे उसकी मुहब्बत हो और 2) ये है के उसके खिलाफ जो हराम काम है उसके लिए आपके दिल मे नफरत भी होना जरूरी है वरना बे अमल मे करने की चाल मे शैतान कामियाब हो ही जाता है ।
हदीस मे आया है के, ” हर जिस्म जो हराम से पला है, जन्नत उस पर हराम है। ” यही वजह है के इतनी जानकारी होने के बावजूद भी लोग हलाल को छोड़ कर हराम काम की तरफ चलते है क्योंकि उनके दिलों मे हराम कामों से नफरत नहीं है।
ये कोशिश कीजिए- चाहे बस रोटी ही मिले लेकिन हलाल होनी चाहिए बस, और चाहे रिश्ता देर से हो लेकिन शरीअत के मुताबिक होना चाहिए और बेशक अल्लाह पाक हलाल मे बरकत अता करता है और हराम मे जहर।
ये भी जाने – जिंदगी मे मजा नहीं आ रहा ?
(04) अपने आप को तालीम और अखलाक से मजबूत बनाइये
कुरान ए मजीद की पहली सूरत इकरा की पहली आयत पढ़ाई के तालुक से ही नाज़िल हुई लेकिन बड़े अफसोस की बात है के जिस दीन की पहली आयत ही तालीम के ऊपर नाज़िल हुई और वही कौम आज तालीम से बहुत दुर होती दिखती है ।
आप रोजाना कुछ वक्त इल्म और कुरान की तिलावत के लिए जरूर निकाले इससे आपकी सोच और फिक्र मे बहुत बदलाव आएगा, दिल को सुकून मिलेगा और जिंदगी मे सही फैसले लेने मे आसानी होगी।
कुरान मे रब फरमाता है, ” क्या वो लोग बराबर हो सकते है जो जानते है और जो नहीं जानते ?” (सूरह जुमर आयत 9) मेरे अजीजों अपने अखलाक का भी जाएजा लेते रहे देखे कही आपकी जुबान से किसी के दिल तो नही दिखते कोशिश करे के आपकी जुबान से लोगों को खुशी हासिल हो ।
(05) इसलाह और नमाजो को अपनी अहमियत का मरकज बना ले
कामियाबी उसी को मिलती है जो खुद की गलतियों को दूर करना जानता है और जो खुद की गलती होने के बावजूद दलील पर दलील दे सही होने की तो वो कामियाबी से महरूम है इसलिए अपनी इसलाह बहुत जरूरी है उन लोगों से मशवराह ले जिनमे ये हुनर हो और उनसे दूर रहे जो खुद को वली के दर्जे पर साबित करने पर उतारू हो।
और दूसरी तरफ नमाजों की मुहब्बत दिलों मे बसाये और नमाजे छोड़ने पर दिल पर उदास हो जाए ये दर्द होना चाहिए एसा नहीं के मिल गई तो पढ़ ली वरना कोई बात नहीं, नमाजों के तालुक से अल्लाह पाक कुरान ए मजीद मे इरशाद फरमाता है, ” नमाज बे हयाई और बुराई से रोकती है।”( सूरह अनकूत 45)
ये भी जाने – मुहर्रम का इतिहास क्या है ?
इसका नतीजा आपको ये मिलेगा
मेरे अजीजों जब आप इन 5 कामों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लोगे तो आपको इस फल ये मिलेगा के,
- दिल को सुकून मिलेगा।
- घर का माहौल दीन दार बनेगा।
- रिश्तों मे मिठास आएगी।
- और सबसे बढ़कर अल्लाह की नजदीकी मिलेगी।
अल्लाह पाक की बारगाह मे दुआ है मौला हम सबको नेक आमाल को अपनाने की तौफीक दे और हमारी जिंदगईओ को जन्नत की मानिंद बना दे.. आमीन सुम्मा आमी।