घर मैदान ए जंग बने है इस एक वजह से..

मेरे अजीजों, अल्लाह पाक की कसम ! घरों मे एक दूसरे के ऐब तलाश कर करके एक दूसरे के खिलाफ एसी बाते करे जाना जो एब उसमे न हो ये गीबत है और गीबत इंतिहाई तबाह कार है, इसी गीबत के बाइस आज अक्सर घर मैदान ए कारजार बने हुए है, खानदानो और बिरादरो मे, मुहलो और बाजारो मे,

आवाम और खास के अक्सर तबको मे बल्कि सुन्नत की खिदमत का जज्बा रखने वालों मे भी इसी गीबत के बाइस नफरत की मनहूस दीवारे कायम है, मरने के बाद नाजुक बदन गीबत का होलनाक अजाब कैसे बरदाशत कर सकेगा,

कियामत मे मुर्दा भाई का गोश्त खिलाया जाएगा

हुज़ूर नबी ए रहमत ﷺ का फरमान ए अजीम है कि, ” जो दुनिया मे अपने भाई का गोश्त खाएगा यानि के गीबत करेगा वो यानि के जिसकी गीबत की थी कियामत के दिन उस के करीब लाया जाएगा और उस से कहा जाएगा, ” इसे मुर्दा हालत मे भी खा, जिस तरह जिंदा खाता था, बस वो उसे खायेगा और मुह बिगाड़ लेगा और सख्त तकलीफ की वजह से शोरों गुल मचायेगा ।

ये भी जाने – हादसो से बचने का तरीका

सीनों से लटके हुए लोग?

हुज़ूर नबी ए करीम ﷺ का फरमाने ए इबरत निशान है, मेराज की रात मै एसी औरतो और मर्दों के पास से गुजरा जो अपनी छातियों के साथ लटक रहे थे, तो मैने पूछा, ए जिब्राइल ! ये कौन लोग है ? अर्ज की, ये मुह पर ऐब लगाने वाले और पीठ पीछे बुराई करने वाले है और इनके मुतालिक अल्लाह पाक ने इरशाद फरमाया है, ” खराबी है उसके लिए जो लोगों के मुह पर ऐब करे, पीठ पीछए बदी करे ।

ताबे के नाखून

सरकार ए दो आलम, हुज़ूर नबी ए करीम ﷺ का फरमाने इबरत निशान है, ” मै शबे मेराज एसी कौम के पास से गुजरा, जो अपने चहरे और सीनों को ताबे के नाखूनो से नोच थे । मैने पूछा, ऐ जिब्राइल ! ये कौन लोग है ? कहा, ये लोगों का गोश्त खाते ( यानि कि गीबत करते) थे और उनकी इज्जत खराब करते थे ।

ये भी जाने – कब्र रोजाना 5 बार क्यों पुकारती है ?

औरते ज्यादा गीबत करती है

हकीमुल उम्मत हजरतए मुफ्ती अहमद यार खान फरमाते है, उन पर खारिश का अजाब मुसल्लत कर दिया गया था और नाखून ताबे के धारदार और नोकीले थे उनसे सीना, चेहरा खुजलाते थे और जखमी होते थे, खुदा की पनाह ये अजाब सखत अजाब है ये वाकिय बाद ए कयामत होगा,

जो हुज़ूर नबी ए रहमत ﷺ ने आँखों से देखा मजीद फरमाते है, यानि ये लोग मुसलमानों की गीबत करते थे और उनकी आबरू रेजी (इज्जत खराब) करते थे ये काम औरते ज्यादा करती है, उन्हे इससे इबरत लेनी चाहिए ।

Leave a Comment

Exit mobile version